भारतीय बाजार में आ गई है मारुति सुजुकी की विक्टोरिस जाने सभी फीचर्स

भारतीय बाजार में लोकप्रिय माने जाने वाले ग्रैंड वीटारा, हुंडई क्रेता, जैसे बेस्ट सेलिंग और मार्केट में वैल्यू बनाए हुए गाड़ी को टक्कर देने वाली गाड़ी victoris SUV लॉन्च होने जा रही है यह गाड़ी दिखने में आपको ग्रैंड वीटारा से थोड़ी बड़ी है और बाकी फीचर्स में भी वीटारा से ज्यादा बेहतर होने वाली है

Power & Engine

इस गाड़ी में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलेगा पहला तो पेट्रोल और दूसरा आपको CNG। ये आपको 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और दूसरा CNG ऑप्शन मिलेगा

पेट्रोल वाले इंजन में आपको 102 BHP, और 139 Nm ka टॉर्क मिलेगा

Interior

केबिन की बात करे तो इसके केबिन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। अन्य मुख्य विशेषताओं में एक नया 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो एक्सपीरियंस, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, कस्टमाइज़्ड एम्बिएंट लाइटिंग, एलेक्सा ऑटो वॉइस असिस्टेंट, 10.1-इंच स्मार्टप्ले प्रो X इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.25-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, TPMS, HUD, 360-डिग्री कैमरे, पैनोरैमिक सनरूफ़ आदि फीचर्स शामिल हैं।

Safety

इस एसयूवी को भारत NCAP कार्यक्रम के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट यात्री सुरक्षा में इसे 32 में से 31.66 अंक मिले और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 43 अंक मिले है। इस तरह विक्टोरिस अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है। इसके आगे वाले हिस्से में एक आकर्षक डिज़ाइन है, जिसमें लाइट बार और सुजुकी का लोगो दिया गया है।

Colours

यह एसयूवी आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, इटरनल ब्लू, सिज़लिंग रेड, ब्लूइश ब्लैक, मैग्मा ग्रे और मिस्टिक ग्रीन, ब्लैक रूफ के साथ इटरनल ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड और ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 10 रंगो में उपलब्ध है।

Availablity & Price

इस गाड़ी की Availablity की बात करे तो इस गाड़ी की बुकिंग 3 सितंबर से शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी की तारीख की बात करे तो ये गाड़ी आपको अक्टूबर में मिल सकती है

और इसके कीमत की बात करे तो अभी कीमत तय नहीं की गई है लेकिन 12 लाख से 20 लाख तक कीमत जा सकती है

Leave a Comment

RSS
Follow by Email
Instagram
Telegram
WhatsApp