
न्यू हीरो ग्लैमर एक्स अब आ गया है नया फीचर के साथ इस गाड़ी में जो फीचर मिलेगा आपको वो इस सेगमेंट के किसी और गाड़ी में देखने को नहीं मिलेगा इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 89,999 है
Performance
हीरो ग्लैमर एक्स 125 की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये गाड़ी 125 सीसी इंजन के साथ आती है जो 11.4 बीएचपी और 10.5 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। गाड़ी की ट्रांसमिशन की बात है तो 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है ये गाड़ी स्पोर्टी लुक देती है अभी के युवाओं को ये गाड़ी पसंद आने वाली है
Features & safety
फीचर्स के मामले में ये गाड़ी अवि के अच्छे अच्छे गाड़ी को भी हरा सकती है इस गाड़ी में सबसे बड़ा अपडेट और सबसे अच्छा फीचर जो कि इस सेगमेंट की और किसी गाड़ी में नहीं मिलता वो है क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम यह गाड़ी का सबसे हाईलाइट है क्रूज़ कंट्रोल और इसका 125 सीसी का इंजन और भी बहुत सारा फीचर इसमें आता है जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, टीएफटी पैनल, डिजिटल टाइमिंग, कॉल संदेश अलर्ट क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम छोटी गाड़ियों में नहीं आता है ये सिस्टम महँगी गाड़ी जैसे KTM 390, RTR 310 जैसे स्पोर्ट गाड़ियों में आता है
Available & Price
हीरो ग्लैमर एक्स 125 मार्केट में 2 वैरिएंट के साथ आती है 1. Drum Break, 2. Disc Break
Drum break वेरियंट की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 89,999 से शुरू होता है
Disc Break वेरियंट की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 99,999 से शुरू होता है
ये दोनों वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है जो आपको नज़दीकी हीरो के शोरूम में मिल जाएगा