
Renault Kiger Facelift में काफी सारे बदलाव किए गए है जैसे इंटीरियर में एक्सटीरियर में और फीचर में भी काफी सारे बदलाव किए गए है
रिनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 6.29 लाख से लेकर 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Extirior
बात करते है एक्सटीरियर की तो इस गाड़ी के फ्रंट में LED हेड lamp, Drls,LED fog lamp मिलेंगे जो कि नए लोगों के साथ आने वाली है और गाड़ी बाहर से दिखने में बहुत ही आकर्षक है इस गाड़ी को बोनट बाकी गाड़ियों की तुलना में अच्छा है गाड़ी के बोनट में होड निकली हुई है जो एक मस्क्युलर लुक देती है और दूसरे गाड़ियों से अलग बनती है इस गाड़ी के सामने ग्रिल में ब्लैक फिनिशिंग के साथ ग्रे कलर दिया गया है गाड़ी के व्हील की बात करे तो इसमें ड्यूल टोन में 16 इंच के साथ एलॉय व्हील्स आते है
Interior
interior की बात करे तो इस गाड़ी में में आपको ड्यूल टोन कलर के साथ आने वाला है जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन है इसके सीट लेदर होने के साथ ही साथ वेंटीलेटेड होने वाले है जिससे आप ठंडी के दिन में सीट को गरम और गर्मी के दिन में सीट को ठंडा कर सकते हो। इस गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर होने के साथ ही साथ 1 बड़ी स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेंगे इस गाड़ी में आपको चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है
Performance
रिनॉल्ट Kiger Facelift मे 1 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है पहले इंजन में 71 bhp और 96 Nm ka torque प्रोड्यूस करता है और टर्बोचार्ज्ड इंजन में आपको 98.5 bhp और 160 Nm का torque प्रोड्यूस करता है दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करे तो इस गाड़ी का टॉप स्पीड 155 kmph तक जा सकती है
Safety
सेफ्टी फीचर की बात करे तो सेफ्टी सभी गाड़ियों का 1 अहम हिस्सा है जिससे एक्सीडेंट में होने वाले खतरों तो कुछ हद तक कम किया जा सकता है चलिए बात करते है इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की। तो सबसे पहले इस गाड़ी के बेस वेरिएंट से ही आपको 6 एयर बैग्स देखने को मिलेंगे, ऑटोमैटिक हैडलैंप, rain सेंसिंग वाइपर, 360 कैमरा, ESP, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट अशिष्ट, चाइल्ड सीट एंकरेज TPMS जैसे और भी काफी सारे फीचर्स हैं जो कि इस गाड़ी को कंफर्टेबल राइड देने में मदद करता है
Colour & Variant
इस गाड़ी में तो आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि ice cool white, moonlight silver, oasis yellow, black जैसे आपको कुल मिलाकर 11 कलर ऑप्शन मिलेंगे और साथ ही साथ इस गाड़ी के बहुत सारे वेरिएंट अवेलबल रहने जिसमे आपको CNG का भी ऑप्शन मिलेगा इस गाड़ी के आपको 19 वेरिएंट देखने को मिलेंगे
Available & Price
इस गाड़ी के सभी वेरिएंट रिनॉल्ट के शो रूम में मिलेगे और कीमत की बात करे तो शुरुवाती कीमत 6.30 लाख रुपए exshowroom है और टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपए तक जाती है