टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में पेश किया है नई टाटा विंगर प्लस को जो कि 9 सीट के साथ आने वाली है जिसका मुख्य काम स्टाफ ट्रांसपोर्टेशन और टूर ट्रैवल के लिए बनाया गया है इसमें डिजाइन और फीचर पहले से बेहतर है जिससे कि बेहतर आरामदायक सफर मिल सके
Engine & Power
टाटा विंगर प्लस के इंजन और पावर में आपको कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगा ये गाड़ी में 2.2 लीटर डिकोर डीजल इंजन दिया गया है jo 100 bhp ka पावर aur 200 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है तो इसमें आपको किसी भी प्रकार से पावर की कमी महसूस नहीं होने वाली है
Comfort
ये गाड़ी कंफर्ट के मामले में प्रीमियम सेगमेंट में आती है इस गाड़ी की सभी सीट बहुत ही आरामदायक है इसकी सभी सीटों में रिकलाइनर के साथ साथ हेड रेस्ट और आर्म रेस्ट भी मिलेगे और सेफ्टी के पर्पस से देखे तो आपको सभी सीटों में सीटबेल्ट भी देखने को मिलेगा इस गाड़ी की सीटिंग स्टाइल की बात करे तो जैसा कि आप देख रहे है वैसे ही 1×1 सीटिंग स्टाइल के साथ आती है और सभी सीटों के ऊपर में आपको A.C. के वेंट भी देखने को मिलेंगे जिससे कि सभी मौसम में आप अनुकूल वातावरण बना सके इसका हेडरूम बहुत ही ज्यादा देखने को मिलेगा अगर आपका हाइट 6 फीट है तो आप बिना झुके चल फिर सकते है अगर आपकी हाइट 6 फीट से ज्यादा है तब आपको झुकना पड़ेगा बाकी समान रखने के लिए भी जगह दिया गया है
Safety
सेफ्टी की बात करे तो सेफ्टी टाटा की गाड़ियों में बेहतर ही आती है ये गाड़ी प्रीमियम सेगमेंट में आती है तो थोड़े बहुत सेफ्टी इसमें भी है जैसे कि एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम ABS, एंटी रोल बार, सीट बेल्ट अलार्म, फायर अलार्म देखने को मिलेंगे साथ ही सभी पैसेंजर की सेफ्टी के लिए सभी सीटों में आपको सीटबेल्ट और एंटी रोल बार देखने को मिलेंगे
Exterior & Daimantion
अब बात करते है एक्सटीरियर की तो इसकी लंबाई 4540 mm की है चौड़ाई की बात करे तो 1905 mm की है और इसकी टोटल हाइट 2050 mm है और इसका वजन 1600-1700 kg होने वाला है इसके फ्रंट में सस्पेंशन और रियर में कमानी होने वाली है जिससे कि ज्यादा लोड में दिक्कत नहीं होगी इस गाड़ी के फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग के साथ बेहतर लुक देती है इसके लाइट की बात करे तो हेलोजन लाइट के साथ मिलेगी इसमें आपको फाग लैंप आफ्टर मार्केट लगवाना पड़ेगा बाकी इस गाड़ी के टायर की बात करे तो ये 15″ का tyre होने वाला है
Price & Available
ये गाड़ीया आपको टाटा के शोरूम में देखने को मिल जाएगी और इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 20.60 लाख रुपए है