टाटा sierra जल्दी ही भारतीय बाजार में आने वाली है ये गाड़ी लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धूम मचाएगी टाटा sierra का पुराना मॉडल 19 के दशक में भारतीय बाजार में लोगो की पसंदीदा कार रही है फिर उसके बाद उस गाड़ी को टाटा ने डिस्कंटीन्यू कर दिया और अब जाकर सिएरा को फिर से लॉन्च करने जा रही है ये गाड़ी SUV सेगमेंट ki होने वाली है और फीचर भी भरपूर होने की संभावना है अभी कंपनी से सब कुछ रिवील तो नहीं किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि लगभग सारे फीचर्स से लैस होने वाली है
इस गाड़ी के फ्रंट में drls लाइट होने वाले है टाटा के logo के साथ और इसका फ्रंट का लुक और टाटा की बाकी गाड़ियों की तुलना में डिफरेंट है जो कि सामने से बहुत ही प्यारा दिखता है
Daimantion
इसके लंबाई की बात करे तो 4400 mm aur चौड़ाई 1760 mm और इसकी हाइट 1775 mm होने वाली है ये गाड़ी दिखने में काफी मस्क्यूलर लगती है टाटा सिएरा के टायर की बात करे तो इसमें 19″ का टायर मिलेगा जो ड्यूल टोन एलो व्हील के साथ मिलेगा जिसमें क्रोम और ब्लैक फिनिशिंग के साथ मिलता है
Engine
टाटा सिएरा में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे 1) 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन, 2) 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन transmission की बात करे तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर दोनों का ऑप्शन मिलेगा
Safety
टाटा सिएरा में आपको सेफ्टी भी बहुत सारा मिलने वाला है ABS,EBD,ESC speed अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट अलार्म, एयर बैग, जैसे बहुत से फीचर मिलेंगे
साथ में आपको ADAS लेवल 2 मिलने वाला है
Launch & price
Tata Sierra पेट्रोल और डीजल को भारतीय बाजार में अक्टूबर में लॉन्च करने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसकी कीमत की बात करे तो ये गाड़ी आपको 15–25 लाख exshowroom कीमत होने वाली है