टीवीएस कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नया ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च किया है। यह iQube और X के बाद ब्रांड का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटी है। टीवीएस ऑर्बिटर देश में बजाज चेतक 3001, ओला S1X और हीरो विडा VX2 को सीधे टक्कर देगा। इसे ब्रांड के पोर्टफोलियो में iQube से नीचे एक एंट्री-लेवल ई-स्कूटर के रूप में पेश किया गया है।
TVS Orbiter Colour Options
टीवीएस ऑर्बिटर स्कूटी भारतीय बाजार में छह रंगों में उपलब्ध होने वाली है, जिनमें निऑन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर ये सारे रंग शामिल है इसके सभी कलर बहुत ही प्रीमियम लुक देते है
Features
ऑर्बिटर में 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ एक छोटी फ्रंट विंडस्क्रीन के साथ एक एलईडी हेडलैंप है। इस ई-स्कूटर में पर्याप्त लेगरूम के लिए 290 mm का सीधा फुटबोर्ड है। इसमें 845 mm लंबी सिंगल-पीस फ्लैटफॉर्म सीट है जिसके नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस है। इस ई-स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ दो राइड मोड्स, इको और पावर, भी दिए गए हैं। इस ई-स्कूटर में क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और रिवर्स मोड जैसे कुछ उल्लेखनीय फीचर्स शामिल हैं।
टीवीएस ऑर्बिटर, एक लाख रुपये से कम कीमत वाला एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बावजूद, इनकमिंग कॉल डिस्प्ले फ़ीचर के साथ एक रंगीन एलसीडी डिस्प्ले देता है। स्मार्टफोन को टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ऐप के ज़रिए इंस्ट्रूमेंट कंसोल से जोड़ा जा सकता है जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव लोकेशन, जियो-फेंसिंग, फॉल डिटेक्शन, थेफ्ट डिटेक्शन और ओटीए अपडेट जैसी कई सुविधाएँ मिलती हैं।
Bettry & Range
ऑर्बिटर में 3.1 kWh का बैटरी पैक लगा है जो फुल चार्ज करने पर 158 किमी की रेंज देता है। उदाहरण के लिए, iQube में भी 3.1 kWh की बैटरी है जिसकी रेंज अपेक्षाकृत कम यानी 123 किमी है। यहाँ तक कि 3.5 kWh बैटरी वाले iQube की रेंज भी ऑर्बिटर से कम यानी 145 किमी है। ये अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाली है कम पैसे में बड़ा धमाका होने वाला है
Price
इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो 99,999 exshowroom होने वाली है जो दूसरे गाड़ियों की तुलना में काफी कम है इस गाड़ी की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जो कि tvs की ऑफिशियल वेबसाइट से 5001 की राशि दे के बुक कर सकते है जो कि रिफंडेबल भी है अगर आपको पसंद नहीं आती है तब
गाड़ी की डिलीवरी की बात करे तो नवम्बर 2025 से ये गाड़ी ऑन रोड दिखने शुरू हो जाएंगे मतलब इस गाड़ी की पहली डिलीवरी नवंबर महीने में होगी ।