भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली हाई परफॉर्मेंस और कैरो जैसी फीचर के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी Ultraviolette Tesseract बन चुकी है जो अब ओला जैसी गडियो से कम कीमत में उपलब्ध है

Performance – ये स्कूटी एके हाइपरफॉर्मेंस वाली स्कूटी है इसमें आपको 14.91kv का मोटर मिलने वाला है जो 0-60 की स्पीड मात्रा 2.9 सेकंड में ही पहुंच जाएगी ये स्कूटी सिंगल बैटरी के साथ आने वाली है जो फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है बैटरी क्षमता की बात करें तो 3.5 किलोवाट की मिलती है जो 125 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है
Features & Safety – फीचर की बात करें तो वो इसमे भर-भर कर मिलने वाली है जो युवाओं के लिए बहुत अच्छी बात है इसमें जो फीचर आते हैं वो किसी और स्कूटी में देखने को नहीं मिलेंगे digital instrument console, bluetooth,wifi,navigation, call/sms alret, USB charging port, Music system, keyless ignition, hill hold, यहाँ तक आपको cruise control भी मिलता है
Additional Features – additional फीचर की बात करें तो इसमें आपका डैश कैम फ्रंट और रियर दोनों में मिलता हैपार्क असिस्ट ब्लाइंड स्पॉटआगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसे फीचर आते हैं

Charging & Range – चार्जिंग की बात करें तो इस गाड़ी को आप अपने घर में चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं और यह फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। फुल चार्ज मैं ये गाड़ी 162 किमी तक चल सकती है ऐसा कंपनी का कहना है ये गाड़ी 3.5 किलोवाट क्षमता के साथ आती है 20-80 % चार्जिंग सुपरनोवा चार्जर 30 मिनट में हो जाती है
Wheels – इसमें आपको फ्रंट और रियर डोनो में डिस्क ब्रेक मिलता है डुअल चैनल एबीएस अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ आती है
कीमत – कीमत की बात है तो इसकी सुरवती कीमत 1,45,000 है