आज हम ऐसी गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो 2025 के आने वाले माहिनो में लॉन्च होने वाली है जो कीमत के मामले में मिड से हाई सेगमेंट की है
1. MG Majestor
MG अपनी नई गाड़ी एमजी Majestor को भारतीय बाजार में इसी साल के अंत में लाने वाली है ये एक SUV सेगमेंट की गाड़ी है एमजी अपने ग्लॉस्टर को बंद नहीं कर रही है बाल्की उसी के जैसे मैजेस्टर को लॉन्च कर रही है ये गाड़ी 7 सीटर के साथ आने वाली है इस गाड़ी में आपको 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 216 बीएचपी और 479 एनएम का टॉर्क पैदा करता है साथ ही साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा और इस गाड़ी में 4WD के साथ आने वाली है majestor बहार से देखने में एक भारी और बल्की दिखती है सामने लाइट में led drls मिलते हैं
2. VINFAST VF6
विनफास्ट कंपनी भारतीय बाजार में नई है ये कंपनी वियतनाम की कंपनी है जो कि भारतीय बाजार में पिछले महीने ही आई है यह गाड़ी का निर्माण संयंत्र भारत के तमिलनाडु स्थित है विनफास्ट अपने 2 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है VF6 और VF7 ये दोनो ही गाड़िया इलेक्ट्रिक होने वाली है वीएफ6 एक मिडसाइज गाड़ी है जो 59.6 किलोवाट के साथ आने वाली है जिसकी रेंज फुल चार्ज में 400+ किमी चलने वाली है
3.Volkswagen Tayron
वोक्सवैगन ने अपनी नई गाड़ी टायरों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है जो 2025 के आखिरी तक आने की संभावना है ये गाड़ी 7 सीटर होने वाली है 2 लीटर इंजन के साथ आने वाली है 201 बीएचपी 310 एनएम का टॉर्क पैदा करती है ये गाडी लुक और फीचर्स के मामले में Tiguan को भी पीछे छोड़ने वाली है
4. Maruti Escudo
देश की जाने माने कार कंपनी जिस कंपनी की गाड़ी हर किसी के घर में मिलेगी वो कंपनी नई गाड़ी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है Escudo ये गाड़ी 5 सीटर में एसयूवी लुक के साथ मिडसेगमेंट में आने वाली है ये गाड़ी के मार्केट में आने से और भी मिड सेगमेंट की गाड़ी जैसी क्रेटा सेल्टोस, कुशाक, हाईराइडर जैसी गाड़ियों की सेल के मामले में मात देने वाली है ये गाड़ी में आपको 4WD देखने को मिलेगी और साथ ही ADAS लेवल 2 भी मिलने वाला है
5. Mahindra XUV 3XO EV
महिंद्रा 3xo मार्केट में पहले ही आ चुकी है लेकिन महिंद्रा ने 3XO को ईव में लॉन्च करने का फैसला लिया है ये गाड़ी 5 सीटर के अंदर बहुत अच्छा ऑप्शन है और अब साथ ही साथ EV का वही ऑप्शन रहेगा इस गाड़ी में 35kwh बैटरी के साथ आएगी जो टाटा नेक्सन EV को मात देगी ये गाड़ी 15-20 लाख के बजट में आने वाली है
